लखनऊ लोकसभा चुनाव

लखनऊ। 6मई को होने वाले लखनऊ लोकसभा चुनाव में चन्द दिन ही बचे ।कल शाम को चुनाव प्रचार बन्द हो जाएगा।सभी राजनीतिक पार्टियां ज़ोर शोर अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिये लोगो से जनसंपर्क कर रहे हैं। वर्तमान सांसद व गृह मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा से उम्मीदवार है तो वहीं गठबंधन की उम्मीवार श्रीमती पूनम सिन्हा व कांग्रेस से आचार्य प्रमोद कृष्णम उम्मीदवार है।भाजपा के वर्तमान सांसद राजनाथ सिंह दिन में लखनऊ से बाहर प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करके शाम को बराबर लोगो से मिलना व जनसंपर्क कर वोट की अपील कर रहे।उनके पुत्र पंकज सिंह भी पूरे चुनाव पर पैनी नज़र रखे हुये हैं।भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ में जनसभा शाम को करेंगे।
दूसरी ओर गठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती पूनम सिन्हा के समर्थन में सपा बसपा के कार्यकर्ता अपने छेत्रो में जनसम्पर्क कर गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे साथ ही पूनम सिन्हा के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल एक बड़ी जनसभा हुसैनाबाद घन्टाघर मे कर चुके हैं जिसमे पूनम सिन्हा के पति शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद थे।वहीं आज गठबंधन प्रत्याशी की बेटी व फ़िल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा रोड शो कर रही जिससे चुनाव मुकाबले में लाया जा सके।कांग्रेस के प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के चुनावी मैदान में उतर जाने से चुनाव तिरकोणीय नज़र आ रहा।जहाँ आचार्य प्रमोद सुबह से ही लोगो जनसंपर्क करना शुरू कर देते है साथ हो कांग्रेस कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के समर्थन में घर घर जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों व प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं।राजबब्बर, प्रमोद तिवारी व अन्य कांग्रेसी आचार्य प्रमोद के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं।आचार्य प्रमोद कृष्णम अपनी रैलियों में केन्द्र व प्रदेश सरकार की नाकामियों को चुनावी मुद्दा बना रहे साथ ही कह रहे कि यदि वो जीतते हैं तो लखनऊ के विकास में तेज़ी लाएंगे ।
ये तो 23 मई को ही पता चलेगा कि किसके भाग्य में जीत का सेहरा बंधता हैं तब तक इंतेज़ार करना होगा।।